बिजनौर, फरवरी 26 -- मानवाधिकार एवं महिला जनकल्याण सुरक्षा आयोग के राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक महासचिव महताब खान चांद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जनपद बिजनौर एक ऐतिहासिक पौराणिक महत्व की पावन धरती है और इसी धरती पर राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रणय स्थली और परमप्रतापी सम्राट भरत की जन्मस्थली है और गोमुख से निकलने वाली मां गंगा उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश की सीमा में जनपद बिजनौर में प्रवेश करतीं हैं और अविरल धारा आगे अन्य स्थानों पर जातीं हैं इसलिए गंगा एक्सप्रेस-वे को जनपद बिजनौर से होकर हरिद्वार से जोड़े जाने से जहां दोनों राज्यों का आपसी जुड़ाव मजबूत होगा वहीं जनपद बिजनौर का सर्वांगीण विकास और विकसित जनपद का निर्माण भी होगा साथ ही दोनों राज्यों का रोजी-रोटी से रिश्ता भी मजबूत होगा क्योंकि इस मार्ग पर गंगा घाट महात्...