बिजनौर, मार्च 4 -- गंगा एक्सप्रेस वे को बिजनौर से होकर निकले जाने की मुहिम रंग लाती दिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए गंगा एक्सप्रेस वे को महात्मा विदुर की धरती से जोड़े जाने का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व मंगलवार को भी जिले के जनप्रतिनिधि व भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से निकाले जाने की बात रखी थी। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार, जिला सहकारी बैंक के मंडल डायरेक्टर प्रियंकर राणा आदि रहे। गंगा एक्सप्रेस वे के रूट डायवर्जन की जानकारी होते ही जनपद के लोगों में आक्रोष उत्पन्न हो गया था। पिछले 15 दिन से जनपद के तमाम जनप्रतिनिधि, विपक्ष के नेता, सं...