बिजनौर, नवम्बर 20 -- चांदपुर। ब्लॉक जलीलपुर में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर अभियान शुरू करते हुए नगर के डाकखाने से 5000 पोस्टकार्ड भेजे। गुरुवार को भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गंगा एक्सप्रेस-वे के समर्थन में पोस्टकार्ड अभियान को तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने चांदपुर डाकखाने से 5000 पोस्टकार्ड लेकर प्रशासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू की। कार्यकर्ताओं ने डाक विभाग से 10,000 नए पोस्टकार्ड की मांग भी रखी है, जिन्हें जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। सभी कार्यकर्ता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्शों और युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, बाबा रामपाल, मुखिया लाल सिंह, भगत जी, इरफान खान, आज़...