बिजनौर, अक्टूबर 10 -- गंगा एक्सप्रेस-वे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा चलाए गए पोस्टकार्ड अभियान के अंतर्गत सैकड़ो किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पोस्टकार्ड डाकघर द्वारा पोस्ट किया। गुरुवार को सदरूद्दीन नगर स्थित यूपी डाक केंद्र पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से जोड़ने की मांग पत्र से जुड़ा पोस्टकार्ड पोस्ट किया। उन्होंने गन्ना मूल्य भी घोषित करने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष तेजवीर सिंह के नेतृत्व में ब्लाक महासचिव धर्मवीर सिंह, ब्लॉक संगठन मंत्री अंकुर चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह डोडवाल, जिला सचिव चौधरी सिंह,गौरव डबास, शौविर सिंह, सतीश कुमार आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित पोस्टकार्ड पोस्ट किये। गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर से जोड़ने के लिए नहटौर से कई हजार लोगों द्वार...