शाहजहांपुर, मई 25 -- जलालाबाद, संवाददाता। गंगा एक्सप्रेस-वे पर उपयोग होने वाले उपकरणों की चोरी कर उन्हें कबाड़ियों को बेचे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को नगर के शाहजहांपुर रोड स्थित बारह पत्थर चौराहा के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में लोहे के तार, खंभे, एक्सप्रेस-वे पर प्रयोग होने वाले विशेष उपकरण तथा अन्य सामान बरामद किया गया। कोतवाल राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कबाड़ी की दुकान की पूरी तरह से तलाशी ली। प्राथमिक जांच में सामने आया कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में कार्यरत कुछ लोग ही उपकरणों को औने-पौने दाम में घुमंतू कबाड़ियों को बेच देते थे। गंगा एक्सप्रेस-वे के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह उपकरण काफी महंगे होते हैं और इनकी चोरी से परिय...