संभल, मई 6 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बेखौफ चोरों ने खिरनी गांव निवासी 17 किसानों के नलकूपों को सोमवार रात निशाना बनाया। चोर किसानों के नलकूपों की कोठरियों के ताले तोड़कर स्टार्टर, झटका मशीन, बैटरी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह किसानों को चोरी के बारे में जानकारी हुई। एक के बाद एक डेढ़ दर्जन किसानों के नलकूपों से चोरी के बाद किसानों में आक्रोश है। किसानों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए हैं। थानाक्षेत्र के खिरनी गांव निवासी राकेश कुमार, जगपाल सिंह, अनीत कुमार आदि के खेत गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे हैं। सभी किसानों के खेतों पर फसल की सिंचाई करने के लिए नलकूप हैं। सोमवार रात को चोरों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित नलकूपों को निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने रातभर किसानों के नलकूपों से चोरी...