हापुड़, अगस्त 15 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा में एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया। जिला उद्योग केंद्र मेरठ से पधारे उपायुक्त दीपेन्द्र सिंह ने उद्यमियों को संबोधित कर उद्योगों से संबंधित नई जानकारियां दीं। दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि आयात निर्यात में जिला उद्योग केंद्र की लाभकारी छूट का प्रावधान है। नए उद्योग लगाने व उनके विस्तार में एमएसएमई की अनेक लाभकारी योजनाएं, सुविधाएं और रियायतें उपलब्ध हैं। उन्होंने उद्योग हित से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के पांच मुख्य एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक पार्क विकसित करने की वृहद योजना है। इनमें नवनिर्मित गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के पास बिजौली में यूपीडा द्वारा 529 एकड़ का एक ...