मेरठ, अक्टूबर 17 -- मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे किनारे मेरठ के बिजौली क्षेत्र में विकसित हो रहे औद्योगिक गलियारे में अमेरिकन कंपनी ने प्लांट लगाने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। गुरुवार को प्रशासन और यूपीडा के अधिकारियों के साथ अमेरिकन कंपनी की टीम ने गंगा एक्सप्रेसवे किनारे की जमीन का जायजा लिया। कंपनी यहां करीब 16 हेक्टेयर जमीन में पैकेजिंग प्लांट लगाने पर विचार कर रही है। गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे करीब 270 हेक्टेयर जमीन में औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना पर विचार चल रहा है। 75 प्रतिशत जमीन शासन, प्रशासन की ओर से ली जा चुकी है। औद्योगिक गलियारे की जमीन में विभिन्न कंपनियों की ओर से दिलचस्पी दिखाई जा रही है। इसके तहत ही गुरुवार को अमेरिका की बॉल कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों ने एसडीएम सदर दीक्षा जोशी, यूपीडा, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभ...