बिजनौर, अक्टूबर 9 -- गंगा एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर बिजनौर में कारवां जुड़ता जा रहा है। जिल के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर मांग की है कि गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से ही निकाला जाए। बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकाला जाए यह मांग मुखर होती जा रही है। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर 1 लाख पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजे जाने की घोषणा के बाद किसानों ने डाकघरों में पहुंचकर पोस्टकार्ड खरीदने शुरू कर दिए हैं। जहां पोस्टकार्ड कम हैं वहां पोस्टकार्ड मंगाने के लिए लखनऊ को मांगपत्र भेजा जा रहा है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे और गंगा एक्सप्रेस वे की मांग की। जिलाध्यक्ष भाकियू अराजनैतिक नितिन सिरोही ने बताया कि वकीलों ने मुख्यमंत्री को पोस्ट क...