बिजनौर, अक्टूबर 7 -- हल्दौर। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ता नगर के डाकघर पर एकत्र हुए और गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर जनपद से होकर ले जाने की मांग को लेकर अपनी मुहिम को आगे बढ़ाया। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का निर्णय लिया। इसके लिए वे बड़ी संख्या में डाकघर पहुंचे और पोस्ट कार्ड की मांग की। हालांकि डाकघर में पोस्ट कार्ड उपलब्ध न होने पर कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि जब आम जनता अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाना चाहती है तो इसके लिए जरूरी साधन तक नहीं मिलते, यह बेहद निराशाजनक है। डाकघर के पोस्टमास्टर कार्यकर्ताओं को समझाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंगलवार तक पर्याप्त संख्या में पोस्ट कार्ड डाकघर में उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिससे किसान अपनी मांगें पोस्ट कार्ड क...