बिजनौर, नवम्बर 7 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत हल्दौर ब्लॉक परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने गंगा एक्सप्रेस-वे की मांग को लेकर चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से बिजनौर की जनता अपनी भावनाएं और मांगें सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा रही है। अब तक एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे जा चुके हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। पंचायत के बाद संगठन कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर से रैली निकालकर हल्दौर डाकघर तक मार्च किया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पोस्टल ऑर्डर और पोस्टकार्ड जमा किए। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी नौबहार सिंह ने कहा कि संगठन को गांव-गांव ...