बिजनौर, अक्टूबर 30 -- कोतवाली देहात। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसानों ने कोतवाली देहात में जागरुकता रैली निकालकर सरकार से गंगा एक्सप्रेस -वे और कृषि यूनिवर्सिटी मांगी। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा जिले से गंगा एक्सप्रेस-वे होकर निकलना चाहिए। जिले से गंगा एक्सप्रेस-वे निकलेगा तो बिजनौर का विकास होगा। उन्होंने जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों से आह्वान किया कि एक-एक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजे ताकि बिजनौर को गंगा एक्सप्रेस वे और कृषि यूनिवर्सिटी मिल सकें। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर गंगा एक्सप्रेस वे की मांग कर रहे थे। गंगा एक्सप्रेसवे के साथ गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग की जा रही थी। सरकार ने गन्ने के दामों में 30 रुपये प्रति कुंतल का इजाफा कर दिया है। भाकियू अरा...