बिजनौर, अक्टूबर 15 -- गंगा एक्सप्रेस वे और गन्ना मुल्य वृद्धि को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के आह्वान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेजकर बिजनौर जनपद के निवासी अपनी भावनाओं से अवगत कराने का काम कर रहे हैं। दिगम्बर सिंह बताते हैं कि अब तक मुख्यमंत्री को करीब 35 हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं। डिमांड के अनुरूप करीब 65 हजार पोस्टकार्ड बिजनौर पहुंच गए हैं। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिसों पर पोस्ट कार्ड का टोटा हो गया था। अभियान को जारी रखने के लिए अधिकारियों से पोस्टकार्ड जल्द से जल्द मंगाने के लिए कहा गया था। चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद भर से अभी तक लगभग 35000 पोस्टकार्ड मुख्यमंत...