बिजनौर, अक्टूबर 14 -- व्यापारी एकता परिषद ने गंगा एक्सप्रेस वे को बिजनौर से निकालने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर की पावन धरा से गुजारने की मांग दोहराई। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं विधानसभा में वादा किया था कि प्रयागराज से मेरठ तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार तक बढ़ाकर महात्मा विदुर की तपोभूमि बिजनौर से जोड़ा जाएगा, लेकिन अब तक इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे व्यापारी एकता परिषद के तत्वाधान में प्रदर्शन किया और गंगा एक्सप्रेस वे को बिजनौर से निकालने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रदेशाध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि बिजनौर से होकर एक्सप्रेस-वे गुजरने से जनपद का सर्वांगीण विकास होगा...