बदायूं, नवम्बर 13 -- सैदपुर, संवाददाता। मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे एक दंपति की बाइक गंगा एक्सप्रेसवे पर बनकोटा गांव के पास फिसल गई, जिससे दंपति और उनकी बच्ची घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक उखड़ी हुई सड़क पर पहुंची और संतुलन बिगड़ गया। घायल परिवार को राहगीरों की मदद से इलाज लिए अस्पताल ले जाया गया। गांव बलिया के रहने वाले सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ मनौना धाम से दर्शन कर घर लौट रहे थे। गंगा एक्सप्रेसवे के बनकोटा पुल के पास करीब 20 मीटर सड़क उखड़ी हुई थी, जहां निर्माण कार्य चल रहा है। इसी स्थान पर बाइक फिसलने से तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। बताया गया कि पुलिया निर्माण के कारण एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है और एक साइड से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...