गंगापार, नवम्बर 19 -- प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण का अंतिम दौर में पहुंचा। निर्माण करने वाली संस्था यूपीडा अब सर्विस रोड के साथ गंगा एक्सप्रेसवे का सौंदर्यीकरण में जुट गई है। आगामी नए वर्ष के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू होने की संभावना है। गंगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन आधिकारिक रूप से नहीं हुआ परन्तु इलाके के लोगों ने चार पहिया एवं बाइक से गंगा एक्सप्रेसवे में फर्राटा भरते दिखाई पड़ रहे हैं। आस पास जनपद के लोगों समेत स्थानी लोग धड़ल्ले से गंगा एक्सप्रेसवे पर आवागमन कर रहे हैं। प्रयागराज से मेरठ सिटी के बीच 594 किलोमीटर का गंगा एक्सप्रेस वे योगी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है। सरकार लगातार निर्माण करने वाली संस्था यूपीडा को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग कर रही है। गंगा एक्सप्रेसव...