हरदोई, जुलाई 2 -- हरदोई, संवाददाता। माधौगंज क्षेत्र के इकसई व लखनपुर गांव के बीच गौरा मार्ग पर बना एक्सप्रेस-वे राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पहली बरसात में तालाब बनने के कारण एक माह तक वाहन सवार लोग सदरपुर या शाहपुर वसुदेव होकर आवागमन करने को मजबूर हुए फिर भी हल निकल नही पाया है। शशांक सिंह, सौरभ सिंह, पवन कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, नन्दराम गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, राधेश्याम आदि लोगों ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। कई बार जिम्मेदारों से समस्या बताई गई, जिसके बाद जेसीबी से भरे कीचड़युक्त पानी को कम करने की कोशिश की गई पर कोई ठोस हल निकल नही पाया है। अण्डरपास के एक तरफ सड़क के मुहाने तक मिट्टी डलवाई जाए तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण में मिट्टी से भरे ट्रक निकलने से आसपास की सड़कें खस्ताह...