बिजनौर, फरवरी 26 -- बिजनौर को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के समर्थन में बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। सांसद पहले ही इस एक्सप्रेस वे को बिजनौर से जोड़ने का समर्थन कर चुके हैं, बुधवार को पत्र लिखकर उन्होंने इस मांग को और रफ्तार दी। सीएम को लिखे पत्र में बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने कहा है कि पिछले दिनों अखबारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफोर्मों में हुई विभिन चर्चाओं के कारण यह शंका उत्पन्न हो गई है कि पूर्व में प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे का मार्ग बिजनौर से बदला जा रहा है। इससे स्थानीय जनता में रोष है। पूर्व में योजना के अनुसार इस प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे को अमरोहा वाया बिजनौर होते हुए हरिद्वार तक जोड़ने की घोषणा की गई थी, जिससे बिजनौर जनपद की जनता में गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़ने के लिए उत्साह और अपने क्षेत्र की ...