बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने एक बार फिर गंगा एक्सपे्रस वे की मांग कर मामले को गर्मा दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को 1 लाख पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। इस कड़ी में जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसान पोस्टकार्ड खरीदने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचे। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कार्ड नहीं मिल रहे हैं। डाक विभाग के अधिकारियों को पोस्ट कार्ड की डिमांड दे दी है। अगर पोस्ट कार्ड नहीं मिलेंगे तो आंदोलन होगा। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे तथा गन्ना मूल्य वृद्धि की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पोस्टकार्ड के माध्यम से अवगत कराने के लिए बिजनौर के विभिन्न डाकघर जैस...