प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में शिलान्यास, उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में बेल्हा का भरपूर बखान किया। विश्वभर में आंवले के लिए प्रसिद्ध जिले के किसानों, दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद किया। कहा कि जिले से होकर गुजरने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे और अयोध्या-प्रयागराज 6-लेन जिले के विकास की नई इबारत लिखेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले का ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है। ऐतिहासिक परम्परा विख्यात है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बड़ा योगदान है तो किसानों ने आरोग्य फल आंवले की खेती कर जिले को नई पहचान दी। आज ओडीओपी में आंवला दुनिया में जाना जा रहा है। लोग कहते थे कि प्रतापगढ़ का विकास नहीं हो सकता। आज यहां डॉ. सोनेलाल मेडिकल कॉलेज बन गया है। देश ...