रायबरेली, जुलाई 16 -- रायबरेली संवाददाता। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के चलते लोक निर्माण विभाग की 56 सड़कें पूरी तरह से खराब हो गईं हैं। सड़कों के खराब हो जाने से लाखों लोगों को बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक और दो के अधिशाषी अभियंता द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण करने वाली संस्था यूपीडा को अब तक आठ पत्र लिखे जा चुके हैं। इसके बावजूद सड़कों को यूपीडा के द्वारा ठीक नहीं कराया जा रहा है। निर्माण खंड 1 की सिर्फ चार सड़कों को अब तक यूपीडा द्वारा गिट्टी डालकर चलने योग्य बनाया गया है। सावन माह में कांविरयों के लिए सड़कें ठीक कराने का काम जब शुरू किया गया तो इन चार सड़कों को ठीक कराया गया। अन्य सड़कें खस्ताहाल होने के कारण परेशानी का सबब बनी हैं। इस समय ग्रामीणों द्वारा सड़कों की मरम्मत को लेकर लगातार ...