शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव नवीगंज में गुरुवार रात करीब आठ बजे गंगा एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर 11वीं के छात्र को गोली मार दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव निवासी देवेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र रजत घर पर था, तभी गांव के ही नाबालिग आरोपी प्रियांशु ने उसे फोन कर एक्सप्रेसवे के किनारे बुलाया। बताया गया कि वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अचानक तमंचा निकालकर रजत की पीठ में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण छात्र को उठाकर स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उसे तुरंत बरेली के निजी अस्पताल भेज दिया। वहां रजत जिंदगी और...