अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली निवासी युवक का शव बुधवार सुबह गंगा एक्सप्रेसवे पर लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस मामले को सड़क हादसा मान रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली निवासी 35 वर्षीय रामपाल पुत्र रामभरोसे खड़गवंशी मंगलवार शाम कुछ दूर स्थित गांव सिरसा गुर्जर स्थित अपनी बुआ कैलाशो देवी के घर के लिए कहकर निकला था। इसी बीच बुधवार सुबह गंगा एक्सप्रेसवे पर पिपलौती गांव के सामने दौड़ लगा रहे छात्रों ने युवक का शव पड़ा देखा। सिर से खून निकल रहा था। बदन पर शर्ट नहीं थी। चप्पल भी गायब थे। गांव में खबर लगते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान 35 वर्षीय रामपाल के रूप में हुई। प्...