संभल, दिसम्बर 4 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। रसूलपुर धतूरा के पास खिरनी स्थित प्लांट के दो डंपरों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि चालक और कर्मचारी बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। खिरनी सीड्स प्लांट से रात के समय भी सड़क मरम्मत और बजरी मिक्सिंग का काम किया जा रहा था। मंगलवार रात हाईवे पर बजरी मिक्सर मशीन खड़ी थी। इसी दौरान एक डंपर सामान खाली कर प्लांट की ओर लौट रहा था। अंधेरा अधिक होने और चेतावनी संकेत न दिखाई देने की वजह से डंपर सीधे खड़ी बजरी मिक्सर मशीन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।...