लखनऊ, मई 1 -- युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों की तैयारियों का किया जाएगा ट्रायल शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किमी. लंबी एयर स्ट्रिप पर शुक्रवार को होगा एयर शो लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना शुक्रवार को अपनी ताकत दिखाते हुए युद्ध व आपदाा जैसी स्थितियों के लिए ट्रालय करेगी। यह एयरशो शाहजहांपुर में 3.5 किमी. लंबे रनवे पर होगा। इसमें राफेल से लेकर जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमान शामिल होंगे। इस एयर शो का उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय इस एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है। यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन-रात लैंडिंग कर सकेंगे। फाइटर प्लेन यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों क...