लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान हरदोई-उन्नाव खंड में 24 घंटे में सर्वाधिक बिटुमिनस कन्क्रीट का कार्य कराने का विश्व स्तरीय कीर्तिमान स्थापित हुआ है। एक दिन में 34.24 लेन के लिए 20,105 घन मीटर बिटुमिनस कन्क्रीट मिक्स का प्रयोग किया गया है। विश्व में अब तक 24 घंटे में किये गये कार्य में यह अधिकतम है। हरदोई-उन्नाव प्रभाग द्वारा 24 घंटे में 10 किमी थ्राई बीम क्रैश बैरियर की स्थापना भी की गई है, जिसे कि प्रथम बार रिकार्ड्स बुक में अंकित किया गया है। विश्व की तीन महत्वपूर्ण संस्थाओं गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस, एशिया बुक ऑफ रिकार्डस एवं इण्डियन बुक ऑफ रिकार्डस के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त कार्य किया गया है और उनके द्वारा सत्यापन के बाद उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए बुक ऑफ रिकार्डस में इ...