बिजनौर, फरवरी 25 -- गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से होकर निकाला जाना चाहिए, यह अनुरोध सदन में पूर्व मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया ने मुख्यमंत्री से किया। अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि गंगा एक्सप्रेसवे ही नाम है, गंगा के साथ ही इसको निकालेंगे। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य अशोक कटारिया ने मंगलवार को सदन में कहा, कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। अभी भी बजट में हाइवों के लिए व्यवस्था की है। अनुरोध है कि मुख्यमंत्री गंगा एक्सप्रेसवे जो हरिद्वार तक लेकर जा रहे हैं तो उत्तराखंड के बाद बिजनौर पहला जिला है, जहां से गंगा बिजनौर में प्रवेश करती है। महात्मा विदुर की भूमि बिजनौर से ही गंगा एक्सप्रेसवे निकाला जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...