लखनऊ, मार्च 20 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार ने निर्माणाधीन गंगा एक्साप्रेसवे परियोजना के लिए 170.71 करोड़ रुपये का इंतजाम कर दिया है। यह रकम एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी को दी जाएगी। असल में जीएसटी की दरें 12 प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत हो गईं हैं। इसके चलते जीएसटी मद में छह प्रतिशत का अतिरिक्त खर्च बढ़ गया। इस अतिरिक्त खर्च की प्रतिपूर्ति करने के लिए 170.71 करोड़ रुपये जारी कर दी गई। इस संबंध में गुरुवार को औद्योगिक विकास विभाग ने आदेश पत्र जारी कर दिया। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे इस एक्सप्रेसवे के लिए सरकार विकासकर्ताओं को 337.28 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...