मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे में जापान की कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई है। जापान की कंपनी की टीम गुरुवार को मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रही है। टीम के दौरे के समय यूपीडा और प्रशासन की टीम भी मौजूद रहेगी। प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन बलराम सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीएम डा.विजय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे के औद्योगिक गलियारे को लेकर देश-विदेश की कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। जापान की एक कंपनी सुमितोमो कॉर्पोरेशन ने मेरठ जिले के औद्योगिक गलियारे में दिलचस्पी दिखाई है। यह कंपनी गुरुवार को मेरठ जिले के प्रोजेक्ट का जायजा लेने आ रही है। कंपनी के दौरे के दौरान यूपीडा के भी अधिकारी साथ रहेंगे। साथ ही प्रशासन की टीम भी रहेगी। ...