अमरोहा, सितम्बर 20 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक सिरसा गुर्जर अंडरपास पर बदमाशों ने बाइक सवार युवक से नकदी व मोबाइल लूट लिया। खबर लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक भारत पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बिड़ला थाना गजरौला का कहना है कि वह गुरुवार को अपनी मां देवेंद्री को मामा के गांव जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव क्रियावली छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सिरसा गुर्जर के अंडरपास से आगे पिपलौती की तरफ पहुंचा कि दो बाइक रोड पर खड़ी हुई थीं। बाइकों के पास लोग खड़े थे। तीन लोगों ने उसकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने मोबाइल और 43000 रुपये लूट लिए। बदमाश अपनी बाइक लेकर सिरसा गुर्जर की तरफ भाग गए। भारत सिंह ने शोर मचाया तो मौके पर तमाम लोग पहुंच...