शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के जलालाबाद तहसील क्षेत्र से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे विकसित किए जा रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे उद्यमियों के लिए अहम राहत मिली है। लंबे इंतजार के बाद यहां प्लाट आवंटन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होने जा रही है। उद्यमी निर्धारित पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन स्वीकार होने पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी, जिसके बाद उद्योग स्थापना का कार्य बिना देरी शुरू किया जा सकेगा। राज्य सरकार यूपीडा के तहत इस कॉरिडोर को प्रदेश का प्रमुख निवेश केंद्र बनाने की दिशा में तेज गति से कार्य कर रही है। जलालाबाद क्षेत्र में इसके लिए पहले ही विशाल भूमि चिह्नित कर ली गई है। ये कॉरिडोर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। गंगा एक्सप्रेसवे के माध...