शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- जलालाबाद के पीरू गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 594 किलोमीटर लंबे, सिक्स लेन भविष्य में आठ लेन के लिए तैयार गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। अब तक 85 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। परियोजना के लिए 18,000 एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई है, जिसकी लागत 36,230 करोड़ रही। यूपीडा द्वारा परियोजना में निवेश कर निर्माण कार्य कराया गया है। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के रूप में उभरते गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण चार पैकेजों में किया जा रहा है और इसका कार्य नवंबर 2025 तक कर लिया जाएगा। एयर एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा को भी होगा हवाई पटटी का उपयोग -मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई...