अमरोहा, अप्रैल 23 -- तहसील क्षेत्र के गांव बिजनौरा के मजरा चक गुलाम अंबिया के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते खेतों का रास्ता बंद हो गया है। अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण व किसान कभी जिलाधिकारी तो कभी एसडीएम के यहां चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को भी किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अंडरपास बनवाने की गुहार लगाई। तहसील क्षेत्र के 25 गांव से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे का करीब 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। किसानों का कहना है कि बिजनौरा गांव व उसके मजरा चक गुलाम अंबिया का संपर्क एक्सप्रेसवे बनने से कट गया है। एक गांव इधर तो दूसरा एक्सप्रेसवे के उधर आ रहा है। किसानों के खेतों का रास्ता भी बंद हो गया है। इसी वजह से यहां अंडरपास नहीं बनाना बताया जा रहा है। किसानों को खेतों...