अमरोहा, दिसम्बर 12 -- हसनपुर। अलीगढ़ मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे ओवरब्रिज के नीचे 55 वर्षीय कर्मवीर पुत्र ऋषिपाल निवासी मंगरौला कोतवाली हसनपुर बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्मवीर का कहना है कि वह गुरुवार देर रात रहरा थाना क्षेत्र के हाकमपुर गांव से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक ओवर ब्रिज के नीचे पहुंची कि अचानक फिसल गई। बाइक फिसलने से कर्मवीर नजदीक पड़े पत्थर पर जाकर लगे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कर्मवीर सिंह एक सरकारी विभाग में कर्मचारी हैं और हसनपुर कार्यालय में उनकी तैनाती है। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने कर्मवीर को नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक अपराध अमरपाल सिंह ने मामले की ...