अमरोहा, अप्रैल 9 -- तहसील क्षेत्र के गांव बिजनौरा के मजरा चक गुलाम अंबिया के नजदीक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते कई गांवों का संपर्क कटने के संग खेतों का रास्ता बंद हो गया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कई गांवों के किसानों ने मंगलवार को ये बात कही। चेताया कि अंडरपास नहीं बना तो आंदोलन किया जाएगा। किसानों ने कहा कि तहसील क्षेत्र के 25 गांव से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। एक्सप्रेस वे निर्माण का करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बताया कि बिजनौरा गांव व उसके मजरा चक गुलाम अंबिया का संपर्क एक्सप्रेसवे बनने से कट गया है। क्योंकि, यहां अंडर पास नहीं बनाया गया है। एक गांव इधर तो दूसरा एक्सप्रेसवे के उधर आ रहा है। किसानों के खेतों का रास्ता भी बंद हो गया है। खेतों पर जाने के लिए कई किमी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। एडीएम विभा ...