पिथौरागढ़, नवम्बर 6 -- डीडीहाट। संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में गंगा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रेमलता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में पर्यावरण व सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने में सहायक मिलती है। डॉ. दिनेश कोहली ने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और अस्तित्व की जीवनरेखा है। इस दौरान गंगा संरक्षण, स्वच्छता व जल जागरूकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग , स्लोगन लेखन , निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. नरेंद्र सिंह धरियाल,डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, डॉ. रश्मि टम्टा, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. विवेक आर्या, ...