बहराइच, जून 10 -- बहराइच,संवाददाता। चित्तौरा झील के पवित्र तट पर गंगापूजन संग भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रबुद्धवर्ग के लोगों ने आरती में हिस्सा लेकर लोक कल्याण की कामना की गई। महंत हनुमत आश्रम नगरौर विष्णु देवाचार्य जी महराज के नेतृत्व में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन कर लोगों के स्वस्थ और सुखी रहने की कामना की गई। कहा कि गंगा सनातन धर्म की आस्था का केंद्र है। इनके संरक्षण व संवर्धन के लिए हर सनातनी को आगे आना चाहिए। एकल राम कथा प्रकल्प केंद्रीय भजन टोली प्रमुख अमित श्रीवास्तव के संयोजन में भजन गायक नारायण जी , सोनू , कमलजीत , विद्या , अंकिता , बबली वा श्वेता के भजनों ने लोगों को ओतप्रोत कर दिया। महाराजा सुहेलदेव स्मारक समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवेंद्र विक्रम सिंह,राणा विजय भार शिव, संजीव श्रीवास्तव ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देक...