वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने शनिवार को दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा सेवा निधि कार्यालय पर आयोजित दैनिक गंगा आरती में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन भी किया। आरती में शामिल होने के बाद सारा अली ने बताया कि गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है। मुझे यहां आना अच्छा लगता है। इस बीच आरती में शामिल श्रद्धालु अपने बीच सारा अली खान को देख उत्साहित दिखे। वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ कई बार गंगा आरती में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने मार्च 2020 में भी वाराणसी का दौरा किया था और उस समय मां के साथ आरती देखी थी। बाढ़ की वजह से इस समय गंगा आरती कार्यालय की छत पर हो रही है। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमान यादव ने स्वागत किया। सारा आरती के बाद काशी विश्वनाथ धाम भी पहु...