कोडरमा, अक्टूबर 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान लगने वाले भव्य मेले की तैयारियों को लेकर घंघरी छठ पूजा समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि अब गंगा आरती 30 अक्टूबर की बजाय तीन नवंबर (सोमवार) को और महा भंडारा पांच नवंबर (गुरुवार) को आयोजित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन शशि पांडे ने और मंच संचालन अजीत कुमार सिंह एवं संजय पांडे ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में आगामी छठ मेला के सफल आयोजन को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्धारण किया और संकल्प लिया कि पूरे समर्पण और उत्साह के साथ इस धार्मिक पर्व को भव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। इस ...