संभल, जुलाई 27 -- राजघाट गंगाघाट पर गंगा आरती के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंगा महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा घाट भक्ति के रंग में रंग गया। बता दें कि 22 जुलाई 2019 को तत्कालीन जिलाधिकारी की पहल पर काशी की तर्ज़ पर गंगा आरती की शुरुआत की गई थी। इसके लिए मां गंगा जनकल्याण समिति का गठन किया गया। जो तब से प्रतिदिन नियमित रूप से गंगा आरती का आयोजन कर रही है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर देर शाम से वैदिक रीति से हवन-पूजन, भव्य गंगा महाआरती और भजन संध्या जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरेली के कॉलोनाइजर सुनील गुप्ता व उनके पुत्र क्षितिज गुप्ता उपस्थित रहे। नगर पंचायत चेयरमैन हर्ष वर्धन वार्ष्णेय, स...