हापुड़, नवम्बर 1 -- गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के पावन अवसर पर शनिवार की रात गंगा तट आस्था और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। गंगा आरती की दिव्य ज्योति से घाट जगमगा उठे और हर ओर "हर हर गंगे" के जयघोष गूंजने लगे। आरती का शुभारंभ पंडित विनोद शास्त्री, विवेक कृष्ण अत्री और पंडित गोविंद शास्त्री ने विधि-विधान से किया। आरती के दौरान दीपों की लौ और घंटियों की ध्वनि से वातावरण भक्ति रस में डूब गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, जिलाधिकारी अभिषेक पांडे, एसपी ज्ञानेंद्र सिंह और सीओ स्तुति सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने गंगा आरती में भाग लेकर मां गंगा से प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गढ़ गंगा पहुंचे। गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।...