रिषिकेष, जुलाई 26 -- बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा शनिवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने आध्यात्मिक गतिविधियों में शिरकत कर गंगा आरती भी की। शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में गंगा आरती भी की। गंगा आरती के पश्चात् स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने वरुण शर्मा को हिमालय की हरित भेंट, रूद्राक्ष का पौधा प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया। कहा कि यह प्रतीकात्मक भेंट न केवल पर्यावरण संतुलन के प्रति प्रतिबद्धता है, जो संदेश देती है कि आध्यात्मिकता और पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे के पूरक हैं। कहा कि बॉलीवुड जैसे प्रभावशाली माध्यम से यदि पर्यावरण, जल, स्वच्छता और संस्कृति के संदेशों को प्रचारित किया जाए, तो यह जनमानस को जागरूक करने का सशक्त...