बोकारो, नवम्बर 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह के भगत अहरा तालाब में छठ पूजा समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की संध्या गंगा आरती का आयोजन किया गया। समिति की ओर से तालाब किनारे आकर्षक लाइटिंग व घाट की सीढ़ियां दीपक से जगमग थी। गंगा आरती के दौरान तालाब में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। आचार्य अभिषेक पांडेय, राम पांडेय, निरंजन पांडेय व अमन पांडेय के द्वारा गंगा आरती सुसंपन्न कराया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन, सोडसो उपचार, धूपन, नाग, चावर, मोरपंखी तथा पुष्प से मां गंगा की आरती की गई। इस दौरान शंख ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी सह गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल...