प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस वर्ष पांच जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। जिसे जय त्रिवेणी जय आरती सेवा समिति ने 10 दिवसीय महोत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाने की योजना बनाई है। गंगा मैया के अवतरण का वृतांत समिति की 10 कन्याएं सुनाने जा रही हैं, बल्कि प्रतिदिन समिति के जगदीश रैंप घाट पर गंगा की महाआरती भी करेंगी। इन कन्याओं में 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर रहीं छात्राएं शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष पं. प्रदीप पांडेय की देखरेख में रोज शाम को आरती स्थल पर इन कन्याओं को महोत्सव में दी गई बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार किया जा रहा है। ताकि महोत्सव में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के बीच गंगा आरती को लेकर कोई व्यवधान ना उत्पन्न हो सके। 10 दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 27 मई को गंगा मैया की मूर्ति स्थापना और गंगा आरती के साथ होगा। इसका...