बदायूं, अगस्त 19 -- उसहैत, संवाददाता। गंगा एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गिरावट का सिलसिला जारी है। रविवार की अपेक्षा सोमवार के लिए एक सेमी. जलस्तर कम हुआ, लेकिन अभी तक गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर चल रहा है। जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आने में तीन, चार दिन और लग जाएंगे। गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट के बाद सदर, सहसवान एवं दातागंज तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों ने राहत महसूस की है, लेकिन उसहैत के 19 गांवों में अभी तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है। कंपिल-अटेना मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद से पूरी तरह से बंद है। ठकुरी नगला से लेकर दूंदेमई तक भी जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पार के गांव हिम्मत नगर बझेड़ा, पटे नगला, नौली फतुहा ब...