छपरा, जुलाई 18 -- डोरीगंज, एक संवाददाता । गंगा, सोन व सरयू के जलस्तर में वृद्धि से दियारा और तटीय इलाकों में बाढ़ से एक दर्जन गांवों की दो हजार आबादी प्रभावित हो गई है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश मे हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण गंगा, सरयू तथा सोन के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके कारण दियारा व तटीय इलाकों में लोगों की स्थिति भयावह हो गई है। सदर प्रखण्ड के बड़हरा माहजी, चकिंया, कुतुबपुर, दयालचक, सबलपुर, सूरतपुर, रायपुर बिदगांवा व बलवन टोला समेत करीब 12 गांव के लगभग चार हजार आबादी प्रभावित हो गयी है। इसमें 350 से अधिक लोगों ने घर खाली कर दूसरे जगह पलायन होने पर मजबूर है। नदी के बढते जलस्तर के कारण तटीय दियारा इलाके लोक कवि भिखारी ठाकुर का पैतृक गांव में तेजी से कटाव हो रहा है।वहीं तटीय क्षेत्र के तिवारी घाट नोनीया टोला, ...