संभल, नवम्बर 3 -- संभल। आगामी कार्तिक गंगास्नान तिगरी मेला के दृष्टिगत जिले में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए संभल पुलिस प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन योजना जारी किया था। यह डायवर्जन 30 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से 5 नवंबर की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहना था। जिससे मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे, लेकिन संभल जिले में अभी तक डायवर्जन की जरूरत नहीं हुई। यातायात पुलिस सोमवार शाम से डायवर्जन कराएगी। 27 अक्तूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले पारंपरिक तिगरी मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ के प्रबंधन के लिए भारी वाहनों व हल्के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान सोमवार शाम से लागू किया जाएगा। यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि मुरादाबाद से संभल ह...