बदायूं, फरवरी 27 -- शिवरात्रि पर गंगा स्नान को लेकर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गंगा स्नान के लिए ट्रेन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कछला गंगाघाट पर गए। यह सिलसिला मंगलवार शाम से लेकर बुधवार दोपहर बाद तक जारी रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह से आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षाकर्मी अलर्ट रहे। बुधवार को कछला गंगाघाट पर महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान को जाने वालों की भारी भीड़ रही। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही श्रद्धालु चढ़ने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आए। बरेली-कासगंज की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी गई। काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को कछला जा रहे थे। श्रद्धालु की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षाकर्मी सुबह से ही स्टेशन पर मुस्तै...