हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा गंगास्नान मेले के अवसर पर नारायणी (गंडक) नदी के सभी घाटों पर गंगास्नान करने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों की चिकित्सा सुविधा की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया। कोनहाराधाम में अस्थायी अस्पताल एवं नदी में मोटर वोट एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। कोनहारा में छह बेड का अस्थायी अस्पताल समेत सभी घाटों समेत रमाशीष चौक एवं रेलेवे जंक्शन परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर की तैयारी की जा रही है। अस्थायी अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि कोनहारा धाम स्थित नेपाली मंदिर परिसर में छह बेड का अस्थायी अस्पताल के लिए चयनित किया गया है। अस्थायी अस्पताल समेत ...