मेरठ, जुलाई 24 -- बारिश के दौरान बुधवार सुबह गंगानगर स्थित गंगा सागर में हाउस नंबर ए-7 एवं 8 के सामने 11केवी बिजली लाइन का तार टूट गया। तार के नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। तार टूटकर गिरते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। करीब 15 मिनट तक तार के जलने के साथ धुआं उठता रहा। करीब तीन घंटे बाद टूटा तार जोड़ा गया। तब बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। गंगासागर कॉलोनी में 11केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने के बाद करीब 15 मिनट तक जले तार और उठे धुएं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई थी। बिजली कटने के बाद वहां आसपास खड़े वाहनों को लोगों ने हटाया। तार टूटने के बाद बिजलीघर को दी गई सूचना के बाद बिजली आपूर्ति कट की गई। कॉलोनी के लोगों ने टूटे तार को जुड़वाने के लिए बिजलीघर पर फोन किया गया तो कर्मचारियों ने लेबर उपलब्ध नहीं है...